पांच मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार

0
1542

-आरपीएफ की सक्रियता से कई रेल यात्रियों को मिला अपना फोन
बक्सर खबर। आरपीएफ की सक्रियता से बुधवार को दो मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए। इनके पास से कुल पांच फोन बरामद हुए। इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान हुई। एक का नाम रामप्रताप तिवारी है। वह उत्तर प्रदेश के ग्राम तुरना तिवारीपुर, जिला गाजीपुर का निवासी है। उसके पास से चार फोन मिले। दूसरा चोर नाम रंजन कुमार है। वह बक्सर जिले के सिकरौल बिंद टोली का निवासी है। उसके पास से एक फोन बरामद हुआ।

इंस्पेक्टर ने बताया मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पंडा के निर्देश पर बुधवार को अभियान चलाकर स्टेशन की जांच हो रही थी। तभी यूपी का रहने वाला युवक रामप्रताप गिरफ्त में आया। उसके पास चार फोन मिले। चोर से कहा गया, तुम इनके लॉक खोलकर दिखाओ। लेकिन, वह असफल रहा। हालांकि इसके लिए उसने सभी बंद फोनों को चालू किया। और फिर क्या था। चालू होते ही फोन बजने लगे। बात करने वालों ने कहा हम सभी 14003 डाउन में सफर कर रहे थे। रास्ते में किसी ने फोन चोर कर लिया। इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर के अलावा उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, आरक्षी संजीत कुमार व जीआरपी कांस्टेबल रमेश कुमार का सहयोग रहा। हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार इससे पहले भी सैकड़ों फोन बरामद कर चुके हैं।
आरपीएफ की हिरासत में मोबाइल चोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here