-सात को आई टी आई परिसर में मेले का आयोजन
बक्सर खबर। श्रम भवन आई टी आई मैदान में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठवीं पास युवाओं को भी नौकरी मिल सकती है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार मेले में 30 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इनके द्वारा कुल 2000 पदों पर भर्ती दिखाई गई है। दिन के दस बजे के बाद आयोजित मेले में वैसे युवा जिन्होंने न्यूनतम आठवीं तक की पढाई पूरी कर ली है।
वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते है। उच्च योग्यता वाले को भी उनकी दक्षता के अनुरूप काम मिलेगा। जो भी अपने को बेरोजगार कहने वाले हैं। उनके लिए यह मेला वरदान की तरह है। यहां पहुंचने वाले युवा व युवतियां अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ रखें। और बायोडाटा के साथ रंगीन फोटो की जरूरत पड़ेगी। अन्य जानकारी आपको मेले में मिलेगी।