बक्सर खबर। दो गांव के लोगों के बीच आज शुक्रवार को ऐसा घमासान हुआ कि पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लाठी-डंडा चलना शुरू हुआ और फिर पत्थरबाजी होने लगी। जिसके कारण कई वाहनों के शीशे टूट गए। यह घमासान सुबह 10 बजे के लगभग हुआ। सिमरी थाना के लहना और भरिया ओपी के भोला डेरा गांव के लोग एक दूसरे से भीड़ गए। सूत्रों के अनुसार लहना के बबन सिंह ने भोला डेरा के दशरथ यादव से बहुत पहले 25 हजार रुपये कर्ज लिए थे।
पिछले पांच वर्ष से लगातार तगादा हो रहा था। लेकिन, वे रुपये नहीं दे रहे थे। आज जब उनका बेटा भीखारी सिंह रुपये मांगने गया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। फिर क्या था। दोनों गांव के लोग एक दूसरे के समर्थन में सड़क पर आ गए। जमकर मारपीट हुई। इस सिलसिले में बबन सिंह ने 8 एवं दशरथ यादव ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। वहीं जिन लोगों की गाडिय़ों का शीशा टूटा है। उन लोगों ने भी सिमरी थाने में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।