-पिस्टल व बाइक जब्त, आरोपी गए जेल
बक्सर खबर। तमंचा लेकर डिस्को करने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार की रात इटाढ़ी थाना के सरस्ती गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया। इनके पास देसी पिस्टल व बाइक बरामद हुई है। पूछने पर इटाढ़ी के थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सरस्ती गांव में कहीं से बारात आई थी।
नाच के दौरान दो युवक पिस्टल लहरा रहे थे। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर टीम पहुंची तो दोनों युवक बाइक से भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें दबोच लिया। उनके नाम पप्पू कुमार व विमलेश कुमार है। दोनों सरस्ती गांव के ही रहने वाले हैं। आज रविवार को पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।