रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो युवक गिरफ्तार

0
478

-आरपीएफ ने छापामारी कर दोनों को दबोचा
बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मंगवार को नावानगर थाना क्षेत्र में छापामारी कर दो टिकट कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। उनके लैपटाप व प्रिंटर जब्त कर लिए गए। आरपीएफ पोस्ट बक्सर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार केसठ बाजार में ए टू जेड नाम से केन्द्र चलाने वाले मो आजाद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 22 टिकट एवं 200 पुराने उपयोग में लाए गए टिकट बरामद हुए।

वहीं दंगौली के रहने वाले शिवेन्द्र प्रताप सिंह के पास से 7 इस्तेमाल टिकट मिले। हालांकि आजाद अंसारी रेलवे का अधिकृत एजेंट है। बाजवूद उसको आरपीएफ ने गलत करने के आरोप में दबोचा है। दोनों को जिला मुख्यालय लाया गया। जहां से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here