-रात के वक्त गुप्त सूचना पर इटाढ़ी पुलिस ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। अवैध हथियार के साथ दो युवकों को इटाढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें इस आरोप में जेल भेज दिया गया। पूछने पर इटाढ़ी के थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इनका नाम प्रेम कुमार गुप्ता पिता कृष्णा साह व सूर्य प्रकाश साह पिता दुखी साह है। यह दोनों कुकुढ़ा गांव के रहने वाले हैं।
शुक्रवार की रात सूचना मिली की दोनों युवक अवैध पिस्टल के साथ अपने गांव में देखे गए हैं। पुलिस ने रात के वक्त अचानक इनको धर दबोचा। दोनों अपने गांव के मोबाइल टावर के पास से बने कंट्रोल रूम में लेटे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्तौल मिली, लेकिन, कोई कारतूस बरामद नहीं हुआ। विभागीय कार्रवाई मुकम्मल कर आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।