बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर-खीरी मार्ग पर बुधवार की शाम मंगराव पुल के समीप तेज रफ्तार में जा रही दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायलों की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकेश सिंह और 23 वर्षीय अक्षय कुमार के रूप में हुई है। इनमें अक्षय कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बनारस लेकर गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक नागपुर-मंगराव पथ से आ रही थी, जबकि दूसरी ईसापुर से खीरी की ओर जा रही थी। मंगराव पुल पर बने चौराहे के कारण दोनों चालकों को एक-दूसरे का अंदाजा नहीं हो सका। जैसे ही एक बाइक सवार ने रास्ता मोड़ने की कोशिश की, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क किनारे उछलकर गिर पड़े। एक बाइक खंभे से टकराकर नहर के किनारे जा गिरी। हादसे के दौरान क्षेत्र का दौरा कर रहे बसपा नेता लालजी राम और बंशनारायण राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से घायलों को वाराणसी ले जाने का फैसला किया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 टीम ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया। राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।