‌‌‌नशीली दवा के साथ गाजीपुर के दो युवक बक्सर में गिरफ्तार

0
648

-होमियोपैथ की प्रतिबंधित दवा की करते थे आपूर्ति : एसपी
बक्सर खबर। उत्तर प्रदेश, जनपद गाजीपुर के दो युवक नशीली दवा के साथ बक्सर में गिरफ्तार किए गए हैं। नगर थाने की पुलिस ने शहर के सिविल लाइन मुहल्ले से उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 13 कार्टन दवा बरामद हुई हैं। पुलिस की गिनती पर दवा की बोतलों की संख्या 208 पीस है। प्रत्येक बोतल में 450 एमएल नशीला पदार्थ है। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी नीरज कुमार सिंह ने पीसी के दौरान दी।

उन्होंने बताया गिरफ्तार प्रियांशु गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता, ग्राम लखनाली, थाना बरेसर व अनीश वर्मा पुत्र सखीचंद वर्मा, ग्राम बरानावार, थाना करिमद्दीनपुर, दोनों दोनों जिला गाजीपुर के निवासी हैं। यह सिविल लाइन में किराए कर घर लेकर रहते थे। प्रियांशु नाम का युवक जो स्वयं को दवा कंपनी का एमआर बता रहा है। उसके यहां जो बोतले मिली। उन सभी पर होमियोपैथ दवा स्टीकर लगा था।

जिसमें 91 प्रतिशत अलकोहल की मात्रा होती है। उसपर बिहार में प्रतिबध है। यह दोनों गाजीपुर से यहां दवा लाते थे और उसे पानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बोतलों में भकर शराब तस्करों को बेचते थे। जिसका इस्तेमाल मुरार थाना के अमसारी निवासी तस्कर मुन्ना सिंह द्वारा किया जाता था। इसकी भनक अमसारी गांव में हुई छापामारी के बाद मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here