टायर दुकानदार का कटा गला, मची सनसनी

0
5191

– गर्दन के पीछे है जख्म, हालत नाजुक
बक्सर खबर। आपसी कलह से परेशान टायर दुकानदार मो. खुर्शीद ने अपना गला रेत दिया है। जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना नया भोजपुर ओपी के नया भोजपुर गांव की है। जब यह बात आस-पास के लोगों को पता चला तो वहां भीड़ जमा हो गई। यह वाकया रविवार सुबह आठ बजे के लगभग का है। वे अपनी टायर दुकान में खून से लथपथ पड़े थे। जख्म गर्दन के पिछले हिस्से पर है। डुमरांव में प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें गोलंबर के शिवरात्रि अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहां के चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष ने बताया हम उपचार कर रहे हैं। खून बहुत बह गया है, हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के अनुसार खुर्शीद की टायर दुकान नया भोजपुर में पेट्रोल पंप के सामने ही है।

सुबह सात बजे के लगभग उनका भतीजा नाश्ता देने दुकान पर आया था और चला गया। सामने ही उनके एक और रिश्तेदार की दुकान है। आठ बजे तक जब वे दुकान से बाहर नहीं आए तो पड़ोसी उन्हें देखने गया। अंदर का नजारा देख वह दंग रह गया। खून से लथपथ खुर्शीद जमीन पर पड़ा था। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। लोग भागे-भागे मौके पर आए। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी पहुचे। जांच में यह बात सामने आई है कि खुर्शीद ने ऐसा स्वयं ही किया है। फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। वहीं कुछ अन्य सूत्रों से ज्ञात हुआ कि 12 वर्ष पहले इसी दुकान में उसके चाचा की हत्या हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here