-जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश
बक्सर खबर। भटौली गांव में शुक्रवार सुबह खेत में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वासुदेवा ओपी को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वासुदेव ओपी प्रभारी मधुबाला भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
बच्ची की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस घटना से ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल है। बच्ची किसकी है और खेत में उसका शव कैसे पहुंचा। इसकी चर्चा आम लोगों में हो रही थी। संयोग है, आज बालिका दिवस के दिन ऐसी घटना सबको हैरान करने वाली है। सूत्रों के अनुसार बच्ची की उम्र कुछ माह प्रतीत हो रही है। इस तरह का कृत्य किसका है, यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है।