बक्सर में अपराधी बेलगाम, शिक्षक की गोली मारकर हत्या

2
3351

बक्सर – सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। नतीजा यह है कि वह कहीं भी किसी को भी सरेआम गोलियों से भून देने में जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद लोगों ने प्रशासन के मंशा पर सवाल उठाए हैं और कहां है कि पहले भी इस परिवार के एक शख्स की हत्या हो चुकी है। सुरक्षा का गुहार बार-बार लगाए जाने पर भी प्रशासन के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई और एक बार फिर उसी परिवार के एक शख्स की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इस हत्या के बाद प्रशासन के कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है। बताया जाता है कि अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे नींद की गोद में सुला दिया। स्कूल जाने के दौरान शिक्षक की गोली मारकर हुई इस जघन्य वारदात के बाद परिजनों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है । हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया था।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here