डुमरांव में लाए गए अविश्वास को लेकर बनी अनिश्चितता

1
118

-क्या हो पाएगा मत विभाजन, तीन को बुलायी गई है बैठक
बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव प्रासंगिक नहीं है। नगर विकास विभाग के एक पत्र लेकर ऐसी चर्चा जोरो पर है। क्योंकि 29 जुलाई को नगर विकास विभाग ने ऐसी ही एक मामले में पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है, नव गठित नगर परिषद क्षेत्र में अविश्वास प्रस्ताव नियमों के अनुरुप नहीं है। इस पत्र को लेकर यहां भी तरह-तरह की चर्चा है। क्योंकि डुमरांव नगर परिषद का विस्तार भी इसी वर्ष हुआ है।

नई अधिसूचना के अनुसार कुछ गांवों को नगर परिषद में शामिल किया गया है। साथ ही निर्वाचन की अवधि पूरी होने में छह माह का समय शेष है। ऐसे में मत विभाजन होगा की नहीं। इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा, हमें इस बारे में किसी आदेश की सूचना नहीं है। क्या नगर विकास से कोई निर्देश मांगा गया है। उन्होंने कहा इसकी भी जानकारी हमें नहीं है। अलबत्ता तीन अगस्त को बैठक बुलायी गई है। उस दिन क्या होता है। उसके बाद ही रणनीति स्पष्ट होगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here