-वापस लौटने के दौरान हुई अनहोनी, नगवा चक्की मार्ग की घटना
बक्सर खबर। भांजी की शादी में शामिल होने गए मामा का शव बुधवार की सुबह खेत में पड़ा मिला। खेतों की तरफ गए लोगों ने जब उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं खबर जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर बहुत से लोग जमा हो गए। सूचना के अनुसार घटना भरियार ओपी थाना क्षेत्र के नगवा चक्की मार्ग की है। मौके पर पहुंची भरियार ओपी पुलिस ने शिनाख्त शुरू की तो पता चला मृतक नाम धर्मेन्द्र श्रीवास्तव (35) है। जो चक्की लक्ष्मण डेरा निवासी स्वर्गीय राजेंद्र लाल के पुत्र हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे मंगलवार की रात भांजी को इमली घोटाने खरहाटांड़ गांव गए थे। रस्म पूरी होने के बाद रात में ही अपने गांव के लिए निकले पड़े। रास्ते में उनकी मौत कैसे हुई। यह बात सबको हैरान कर रही है। सूचना के अनुसार अभी किसी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। लोग पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में भरियार ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने पूछने पर बताया वे बाहर कहीं प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है, लू लगने से भी युवक की मौत हो सकती है।