-सोनवर्षा की पुलिस ने किया था गिरफ्तार, दो दिन पहले ही लौटा था पटना से
बक्सर खबर। केन्द्रीय जेल के विचाराधीन बंदी उमाशंकर चौधरी (48) की रविवार की सुबह मौत हो गई। हालांकि उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उमा नावानगर थाना के सोनवर्षा गांव के रहने वाले थे। केंद्रीय जेल के अधीक्षक राजीव कुमार द्वारा इसकी लिखित जानकारी पुलिस को दी गई है। जिसमें यह बताया गया है कि उक्त बंदी को तेज बुखार था।
उनका स्वास्थ्य 18 जून को खराब हुआ था। तब मेडिकल बोर्ड की अनुमति से उपचार के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया था। लेकिन, 20 को उस अस्पताल ने मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी। उसी दिन उन्हें वापस लाया गया। आज रविवार की सुबह 6:15 पर वे अचानक गिर पड़ा। तत्काल उसे सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। मौत की क्या वजह रही, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन, लकवा अथवा लू लगने की संभावना पत्र में व्यक्त की गई है।