बक्सर खबर। शहर के रामरेखा घाट पर गुरुवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चुन्नी गांव निवासी बबन राय के पुत्र नवीन कुमार राय (42) के रूप में हुई है। नवीन कुमार वर्तमान में शहर मुसाफिर गंज मुहल्ला में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मृतक के बड़े भाई राकेश राय के अनुसार, नवीन बुधवार की रात लगभग 8 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह टहलने जा रहा है। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे फोन करने की कोशिश की, परंतु दो बार फोन की घंटी बजने के बाद मोबाइल बंद हो गया। सुबह सूचना मिली कि रामरेखा घाट पर एक युवक का शव पड़ा है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान नवीन कुमार के रूप में की। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। एफएसएल टीम का मानना है कि संभवतः गले में कुछ फंसने या दम घुटने के कारण मौत हुई होगी। नगर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा, “हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।” परिजनों ने जताई हत्या की आशंका – परिजनों का कहना है कि नवीन कुमार एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। घटना के पीछे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। नवीन के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और पुलिस से उचित जांच की मांग की है। नवीन की असमय मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। माता-पिता और भाई-बहन सदमे में हैं। क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।