-मिनी बॉयलर का हुआ शुभारंभ, कार्यों की समीक्षा
बक्सर खबर। बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा आयुक्त पंकज अग्रवाल निर्माण स्थल पहुंचे। उनका अभिनंदन निर्माण कंपनी एसजेवीएन के सीएमडी सुशील कुमार शर्मा ने किया। साथ ही साथ बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार ने भी उनके साथ निर्माण स्थल पहुंचे। आयुक्त ने थर्मल के छोटे बॉयलर का उद्घाटन भी किया।
साथ ही परियोजना के पूरा होने में आ रही अड़चनों को जाना और जल्द से जल्द इस शुरू करने की नसीहत दी। बक्सर थर्मल में फिलहाल 1320 मेगावाट बिजली पैदा करने की तैयारी है। इसके लिए 660-660 मेगावाट के दो संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इसकी एक इकाई जून 2023 में ही चालू होनी थी। लेकिन, यहां मौजूद गतिरोध व रेल लाइन तथा वाटर पाइप लाइन न बनने के कारण यह संयंत्र चालू नहीं हो सका है। हालांकि जिस बायलर का शुभारंभ कराया गया। उसकी सफल परीक्षण पिछले माह की कर लिया गया था।