बक्सर खबर। स्थानीय रामरेखा घाट पर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब घाट पर स्नान करने आए लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। घटना करीब सुबह छह बजे की है। शव को देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत आदर्श थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में मृतक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष के आसपास लग रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत कैसे हुई। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।