बक्सर खबर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर लगा जाम उत्तर प्रदेश की देन है। क्योंकि सीमावर्ती जिले गाजीपुर जिले के डीएम ने वहां दिन में नो इंट्री लगा दी है। जिसके कारण पूरे दिन चौसा के पास यूपी जाने वाले बालू लदे ट्रक खड़े रह रहे हैं। नतीजा पिछले पांच दिनों से इस पथ पर भयंकर जाम लगा हुआ है। जिसके कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाजीपुर जिले के सूत्रों ने बताया सोमवार को कुछ छात्रों ने डीएम से शिकायत की थी।
गाजीपुर-गहमर पथ पर बालू लदे ट्रकों के कारण जाम लगा है। हमारी परीक्षा छूट गई है। डीएम ने सूना तो एसपी को तलब किया और निकल पड़े जांच करने। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में ओवर-लोड ट्रकों को डीएम ने सीज किया। साथ में एसपी भी थे। डीएम ने उन्हें सरकार के आदेश की याद दिलाई। ओवर लोड वाहन पुलिस के रहते कैसे प्रदेश की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। एसपी ने तत्काल बारा और सुहवल चौकी के प्रभारियों को हटा दिया। साथ ही दो सिपाही सस्पेंड हुए लगभग 13 को लाइन क्लोज कर दिया गया। कार्रवाई होते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
देवल पुल और गाजीपुर-गहमर पथ दोनों पर ओवर लोड ट्रकों की इंट्री बंद हो गई। डीएम को अतिरिक्त अधिकारी तैनात की जरुरत नहीं पड़ी। इस कार्रवाई का असर यह रहा कि चौसा में खड़े सैकड़ों ओवर लोड ट्रक तुरंत अंडर लोड हो गए। अब रात दस बजे के बाद ट्रक यूपी की सीमा में दाखिल होते हैं। सुबह सात बजे के बाद बिहार की सीमा में आराम फरमा रहे हैं। जिसके कारण भयंकर जाम पिछले चार दिनों से यादव मोड और कोचाढ़ी के बीच लग रहा है। हालाकि यहां का प्रशासन भी इसके लिए योजना बना रहा है। डीएम ने बसहीं में चेक पोस्ट बनाने का आदेश दिया ळै।