-पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त, कृष्णाब्रह्म इलाके में हुई घटना, आरोपी फरार
बक्सर खबर। अपराधियों की तलाश में बक्सर पहुंची यूपी की पुलिस टीम ने ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें एक पदाधिकारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। थाने की जीप को भी नुकसान हुआ है। घटना कृष्णाब्रह्म थाना के छतनवार गांव की है। सूचना के अनुसार पुलिस कर्मियों के अलावा राज राय एएसआई को हाथ में चोट आई है। उनका उपचार कराया गया है।
पूछने पर डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया हमें सूचना मिली है। मदद के लिए कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। सूत्रों के अनुसार बलिया कोतवाली की पुलिस छतनवार के रहने वाले पूराने हिस्ट्रीशीटर धर्मराज यादव व टीमिल यादव की तलाश में पुलिस ने छापमारी की थी। इन लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी। वहां के ग्रामीणों ने इस टीम के ऊपर पथराव कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसा करने वालों की पहचान हो रही है। धर्मराज व टीमिल के ऊपर बाइक चोरी समेत कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। फिलहाल किसी मामले में उनकी तलाश हो रही थी। यह ज्ञात नहीं हो सका है।