बिहार में शराब की तस्करी करने वाली यूपी की महिला गिरफ्तार

0
479

-यहीं आकर बनाती पैक करती थी शराब की बोतलें
बक्सर खबर। यूपी से शराब लाकर लाकर बिहार में पैक करने का कारोबार चल रहा है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। यह खुलासा डुमरांव थाने की पुलिस ने किया है। शनिवार को इस आरोप में रीता देवी को जेल भेजा गया। वह गाजीपुर जिला के गहमर थाना की रहने वाली है। डुमरांव के थानाध्यक्ष विदेश्वरी राम ने बताया कि शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थाना क्षेत्र के कुल्हावां गांव में एक महिला बोतल में टेट्रा पैक बनाकर यहां की दलित बस्ती में बेचती है।

जिसके बाद पुलिस की एक टीम को जांच के लिए भेजा गया। टीम को देख उक्त महिला भागने लगी। जिसका पिछा कर महिला सिपाहियों ने पकड़ा तो तलाशी के दौरान उसके पास ने 180 एमएल के 09 टेट्रा पैक बरामद हुआ। इसके अलावे 2000 पीस ड्रीम गर्ल के रैपर, 18 खाली बोतल व 18 खाली टेट्रा पैक बरामद किया है। रीता देवी(40) पति  संतोष मौर्य को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here