बक्सर खबर। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा का तबादला हो गया है। सरकार ने उन्हें पश्चिम चंपारण, बेतिया का एसपी बनाकर भेजा है। वहीं मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक नगर, नीरज कुमार सिंह को बक्सर का एसपी बनाकर भेजा गया है। जानकारों की माने तो वर्ष 2018 में नीरज एक बार यहां कुछ समय के लिए एसपी का कार्यभार संभाल चुके हैं। सरकार के स्तर से आज गुरुवार को जारी हुए पत्र में चार आइपीएस का तबादला हुआ है। सूत्रों की माने तो यूएन वर्मा भी यहां से तबादले की इच्छा लिए बैठे थे।