बेहतर शिक्षण का वीडियो अपलोड करें शिक्षक : डीएम

0
227

-विद्यालयों के शिक्षण में प्रधानाध्यापकों की भूमिका अहम
बक्सर खबर। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता कैसे बेहतर हो। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा शनिवार को एमपी हाई स्कूल के विश्वामित्र सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। डीएम अमन समीर स्वयं इसमें उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के बाद वृहद चर्चा में उन्होंने सबसे सुझाव मांगे और अपनी राय रखी। डीएम ने कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

वह विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों को स्कूल में ठहराव, अभिभावकों को बच्चों को स्कूल में लाने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा व्यवस्था में नए-नए नवाचार का प्रयोग करना चाहिए शिक्षा बाल केंद्रित हो इस पर ध्यान दें। डीएम ने कहा कि योग्य शिक्षकों के द्वारा संबंधित विषय वस्तु पर वीडियो बनाया जाए। साथ ही वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया जाए। जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की स्थापना (स्थानान्तरण ) एवं अन्य विषयों के समाधान के लिए वरीय पदाधिकारी तत्पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here