-परिजनों ने रखी मुआवजा व नौकरी की मांग
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले मजदूर मुनीम साहनी की शुक्रवार को मौत हो गई थी। हालांकि तब यह बताया गया था, उसका बीपी बढ़ जाने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया था। लेकिन, उसकी मौत को लेकर आज सोमवार को थर्मल पावर में काम करने वाले कामगारों ने सामूहिक रूप से हड़ताल कर दी। पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी तथा पत्नी को पेंशन देने की मांग हो रही थी। दोपहर तक वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा वहां पहुंचे। बातचीत में क्रम में कंपनी के लोगों ने कहा सहायक के रुप में काम करने वाले मुनीम साहनी को नियमों के अनुरूप मुआवजा दिया जा रहा है।
लेकिन, मृतक के पुत्र अशोक साहनी का कहना था, हम दो भाई हैं। दोनों को यहां सरकारी नौकरी दी जाए। पचास लाख रुपये मुआवजा और मां को पेंशन। लेकिन, उनकी इस मांग पर सहमति नहीं बन पा रही थी। क्योंकि वह कर्मचारी थर्मल पावर का प्रोजेक्ट वर्क कर रही एल एंड टी के तहत काम करने वाले ठेकेदार के कर्मी थे। इस लिए ऐसा संभव नहीं है। मृतक के पुत्र ने बताया हम लोग ग्राम सुल्तानपुर, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हालांकि वहां समझौते का प्रयास चला। दोपहर दो बजे दोनों तरफ से आपसी सहमति बनी। विभिन्न प्रावधानों के तहत परिजनों को 12 लाख 92 हजार रुपये तथा दूसरे पुत्र को काम देने की सहमति बनी। जबकि बड़ा पुत्र अशोक पूर्व से ही उस कंपनी में काम करता है।