-चार दिन पहले ही मारपीट में भेजा गया था जेल
बक्सर खबर। मारपीट के आरोपी बंदी हीरालाल पासवान की गुरुवार की रात केन्द्रीय जेल में मौत हो गई। ऐसा परिजनों का आरोप है। हालांकि जेल प्रशासन उसे सदर अस्पताल ले गया था। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार मृतक सिमरी थाना के बलिहार गांव का रहने वाला था। चार-पांच दिन पहले भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। हीरालाल पासवान को भी चोट आई थी। लेकिन, दूसरे पक्ष की दबिश के कारण पुलिस ने मामले के नामजद आरोपी हीरालाल पासवान को जेल भेज दिया।
बंदी ने जेल के अधिकारियों से भी स्वयं की तबीयत खराब होने की बात कही। लेकिन, उसकी शिकायत अनसुनी कर दी गई। और गुरुवार की रात उसका जीवन समाप्त हो गया। उसकी मौत की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने मौत के लिए जेल तथा पुलिस प्रशासन दोनों पर आरोप लगाए। हालांकि जेल में जो व्यवस्था है। उसपर सवाल खड़ा होना लाजमी है। पिछले एक माह के दौरान संभवत: यह चौथा बंदी है। जिसकी उपचार के अभाव में मौत हुई है।