‌‌‌चार सौ रुपये बोरी मिल रही यूरिया खाद

0
811

-कृषि विभाग क्यों नहीं जारी करता उर्वरक विक्रेताओं की सूची
बक्सर खबर। किसानों का दोहन हर कोई कर रहा है। चाहे धान की खरीद का मामला हो अथवा उर्वरक बिक्री का। विक्रेता 266 रुपये की यूरिया 400 रुपये में बेच रहे हैं। जो रशीद मांगता है, उसे यह कह कर चलता करते हैं कि हमारे पास स्टॉक नहीं है। जो उपलब्ध है, उसके लिए पहले से आधार कार्ड जमा है। मजे की बात यह है कि जिले में लगातार यूरिया की रेक आ रही है। लेकिन, कालाबाजारी नहीं थम रही।

गुरुवार को फोन पर अपनी समस्या सुनाते हुए किसान दीपक कुमार ने बताया कि आज गुरुवार को पसहरा लख के पास स्थित राजू खाद भंडार पर किसानों की भीड़ जमा थी। चार सौ रुपये में बोरी मिल रही थी। हमने सवाल-जबाब किया तो यह कह कर लौटा दिया कि दो दिन पहले जिन लोगों ने आधार जमा किया है। उसी को खाद मिल रही है। हालांकि उस युवक की शिकायत सही है। इस पूरे खेल में कृषि विभाग भी शामिल है। क्योंकि वह उन विक्रेताओं के नाम सार्वजनिक नहीं करता। जिनको खाद की आपूर्ति की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here