बक्सर खबर। किसानों को उर्वरक बेचने वाले चुना लगा रहे हैं। यह शिकायत लंबे समय से जिला प्रशासन को मिल रही है। 266 रुपये में मिलने वाली यूरिया 350 रुपये में बेची जा रही है। जिलाधिकारी ने इसके खिलाफ दोनों एसडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्योंकि कृषि विभाग के पास इसके लिए समय तो है नहीं। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने सोमवार को चौसा में छापामारी की। उन्होंने राहुल ट्रेडर्स दुकान की जांच कराई। जहां किसानों को 350 रुपये में यूरिया बेचते पाया गया।
इस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश उन्होंने कृषि विभाग को दिया। वहीं दूसरी तरफ डुमरांव एसडीओ ने नया भोजपुर चौक के पास स्थित ईफको बाजार को चेक किया। वहां से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। सदर एसडीओ उपाध्याय ने बताया कि आगे भी दुकानों की जांच होगी। हालाकि प्रशासन की यह कार्रवाई किसानों को राहत देने वाली जरुर है। लेकिन, यह विलंब से उठाया गया कदम है। क्योंकि गेहूं बुआई का कार्य पिछले एक माह से चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सरकारी निर्देश के अनुरुप उर्वरक बेचने वाले दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया है। वे किसानों से एटीएम के द्वारा भुगतान प्राप्त करें। किसानों की मजबूरी का लाभ उठा दुकानदार हमेशा उनसे कैश भुगतान प्राप्त करते हैं। इस तरह अपने स्टाक पंजी पर वे वहीं विक्रय मूल्य दिखाते हैं। जो सरकारी रुप से मान्य हो। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।