-दूधपोखरी कब्रिस्तान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। कलमलोक फाउंडेशन के तत्वावधान मे रविवार को शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कोइरपुरवा स्थित दुधपोखरी कब्रिस्तान में मुख्य अतिथि जमा मस्जिद के मंजर रजा इमाम के साथ अतिथि नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, जेपी यादव, सुभाष गौतम, एससी एसटी जिला संगठन सचिव रमेश चंद्र राम तथा अन्य के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। मंजर रजा इमाम ने कहा की पौधा लगाना दिन का सबसे सुंदर काम है। जिससे इंसान के द्वारा लगाए गए पौधे पर परिंदे अपने तरीके से घोंसला लगाकर अपना और अपने बच्चों का परवरिश करते हैं ।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी और कलमलोक के निदेशक मोतिउर रहमान ने कहा कि उन्होंने पूरे विश्व में अपने शहनाई के बलपर अपनी अलग पहचान बनाई। उन्हें गंगा से इतना प्यार था कि वाराणसी छोड़ विदेश नहीं गए। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार वर्मा अधिवक्ता ने किया। उन्होंने कहा 21 मार्च 1916 को डुमरांव में जन्में उस्ताद 21 अगस्त 2006 को वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में रात्रि के 2 बजकर 20 मिनट पर हम सभी को अलविदा कह गए। उनकी स्मृति में बिहार और यूपी दोनों सरकारों को कुछ बेहतर करना चाहिए। मौके पर मो.मुबारक, भाई वासित, शाहबाज अंसारी जयनारायण मुखिया ईमरान हाफिज, सद्दाम कुरैशी, जावेद, अख्तर, मुकेश पासवान, हाफिज मनान, शेरू खान, रीयाजुदीन, मोईम, इलताफ हुसैन, नसीम अहमद, दिलीप भारती समेत कई लोग उपस्थित रहे।