16 से शुरू होगा जिले के सात केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान

0
351

बक्सर खबर। जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके लिए सात केन्द्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय में चार जगह एवं डुमरांव अनुमंडल में तीन जगह। इसके लिए मंगलवार को डीएम अमन समीर ने पीसी आयोजित कर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया टीका पूरी तरह सुरक्षित है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को इसे लगाया जाना है। चाहे वह निजी हों अथवा सरकारी।

पहले चरण के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। उसके 15 दिन बाद तक लोगों को सतर्कता बरतनी होगी। जैसे सामाजिक दूरी, हाथ को साफ रखना एवं कोविड के निर्देशों का पालन करना होगा। कुल 45 दिनों तक सतर्कता बरतनी है। इसके लिए जो केन्द्र बने हैं उनमें सदर अस्पताल, नर्सिंग कालेज पुराना अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर, शिवरात्रि अस्पताल गोलंबर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और नावानगर के सरकारी अस्पताल में टीका पड़ेगा। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। पीसी के दौरान डीडीसी योगेश कुमार सागर व जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here