-अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने लगवाया टीका
बक्सर खबर। कोविड से बचाव के लिए चल रहा टीकाकरण अभियान अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंच गया है। शनिवार से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन की खेप पहुंचा दी गई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। जिसका क्रम जारी है। सदर अस्पताल में कार्यरत नन मेडिकल स्टाप भी इस अभियान से जुड़ चुके हैं। जिनकी तस्वीर समाने आयी है।
वैसे अस्पताल के मेडिकल अफसर डा. अनिल, डा. भुपेन्द्र आदि ने दूसरे दिन ही टीका लिया था। बावजूद इसके अभियान में उत्साह नहीं दिख रहा है। सूत्रों का कहना है हाल ही में हुए हेल्थ मैनेजरों के तबादले के कारण भी कुछ लोग रूचि नहीं दिखा रहे। पहले दो दिनों में प्रतिदिन पांच सौ लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गई। लेकिन तब सात केन्द्र ही थे। अब जिले के सभी अस्पतालों में इसके शुरू हो जाने से संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।