बक्सर खबर। सच ही कहा है किसी ने होनी को कौन टाल सकता है। सोमवार की सुबह ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ। जिले की सीमा से लगे कुंडेश्वर गांव निवासी राधेश्याम पांडे(45) घर से ब्रह्मपुर चौरस्ता जाने के लिए निकले। गांव के सामने ही ब्रहमपुर की तरफ जा रहे राकेश कुमार दुबे से उनकी मुलाकात हुई। दुबे से उन्होंने लिफ्ट मांगी। राकेश ने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया। अभी कुछ दूर ही चले थे तभी आरा की तरफ जा रही स्कार्पिओ ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। पीछे बैठे राधेश्याम पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे राकेश कुमार पुत्र श्रीकांत दुबे को गंभीर चोटें आई है। वह शाहपुर थाना के धमौल निवासी हैं। उन्हें उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है।
प्रशासन की माने तो मृतक व घायल दोनों ही पड़ोसी जिले आरा के निवासी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर यह दुर्घटना रविवार की सुबह 7:30 बजे के लगभग हुई। पुरवा गांव के पास Scorpio वाले ने इन दोनों को टक्कर मारी। घटनास्थल ब्रहमपुर थाना के अंतर्गत आता है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना का कारण बने वाहन को भी जब्त कर लिया । पुलिस ने बताया बीआर 44 p 4087 नंबर की गाड़ी बक्सर के किसी व्यक्ति की है। जिसे दुर्घटना के बाद चालक
छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने यह बताया घायल राकेश कुमार दुबे ब्रहमपुर चौरास्ता पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन सुबह अपने गांव से यहां आते और शाम को लौट जाते थे। सोमवार की सुबह वह घर से दुकान जा रहे थे। ऐसे में उनकी मुलाकात राधेश्याम पांडे से हो गई। उन्हें क्या पता था जिसे लिफ्ट दी है वह थोड़ी देर का ही मेहमान है।
बीआर 44 p 4087 ये तो बूलेट का नंबर है