‌‌‌वैनह्यूसेन ने ग्राहकों के लिए दिया 40 प्रतिशत का जबरदस्त ऑफर

0
270

-ठंड के कपड़ों पे भी प्रभावी है स्कीम
बक्सर खबर। मशहूर वैनह्यूसेन कंपनी ने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर पर जबरदस्त ऑफर लांच किया है। शहर के पीपी रोड में स्थित शोरूम के संचालक रिक्की गुप्ता ने बताया कि यह पहला मौका है जब कंपनी ने इतनी बड़ी छूट दे रही है। ठंठ के कपड़ों जैसे स्वेटर, जैकेट, स्वेड शर्ट आदि व पैंट शर्ट पर भी लागू है।

लेकिन, इसकी विस्तृत जानकारी शोरूम जाकर ग्राहक स्वयं पता कर सकते हैं। शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित चर्च मार्केट में यह शोरुम स्थित है। वैसे यहां अनेक तरह के परिधान उपलब्ध हैं। जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ग्राहक इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here