-बक्सर और आरा में ठहराव, सोमवार को हुआ ट्रायल
बक्सर खबर। लखनउ और पटना के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सबकुछ ठीक रहा तो आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले इसका शुभारंभ होगा। ट्रेन के रूट का निर्धारण फिलहाल लखनऊ से सुल्तानपुर के रास्ते तय किया गया है। यह वाराणसी से बक्सर और आरा में रुकते हुए पटना जाएगी। चार मार्च को इसका ट्रायल भी किया गया। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया सोमवार को यह ट्रेन दिन के 11:00 बजे थ्रू यहां से गुजारी।
उसका ठहराव यहां नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि इसके रूट में बदलाव की बात भी चल रही है। सर्वे सुल्तानपुर से वाराणसी के रास्ते हुआ है। लेकिन, इसे अयोध्या होकर चलाने की बात हो रही है। इससे पटना के लोग सीधे लखनऊ और अयोध्या से जुड़ सकेंगे। साथ ही बक्सर और अयोध्या के पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि राम सर्किट में यह दोनों स्थान अपना विशेष महत्व रखते हैं। सब कुछ सही चला तो छह मार्च के आस-पास इसका शुभारंभ भी हो सकता है। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।