-पहले रहते थे कोठरी में अब आ गए कोठी में
बक्सर खबर। नावानगर थाना का सहायक थाना वासुदेव को अब नया भवन मिल गया है। यहां के जो पुलिसकर्मी अब तक सीलनभरी कोठरी में रहते थे। अब उन्हें नई कोठी मिल गई है। 15 नवंबर को इस नए थाना भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस इलाके पत्रकार त्रिलोकी ने बताया कि इस ओपी का निर्माण 1986 में नवोदय विद्यालय को लेकर हुआ था। तब से यह उधार के गोदाम में चल रहा था। इसमें अगर किसी की गिरफ्तारी होती थी तो नावानगर के हाजत में रखना पड़ता था।
अब नया भवन बन जाने से कई समस्याओ का समाधान हो गया है। नये बने इस भवन में आवास से लेकर हाजत समेत सभी सुविधा उपलब्ध है। हाइवे के किनारे स्थित होने के कारण यह पुलिस के लिए उपयोगी थाना साबित होगा। यहां करोड़ों की लागत से कार्यालय, महिला-पुरुष हाजत, मालखाना, वायरलेस कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और बैठक सभागार समेत अन्य कमरे की सुविधा उपलब्ध है। कुल मिलाकर यहां हर जरुरी सुविधा का ख्याल रखा गया है। उद्घाटन के मौके पर एसडीपीओ अफाक अंसारी, प्रमुख अंकित कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, वासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी, सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील कुमार के अलावे कई लोग उपस्थित रहे।