बोलेरो के गुप्त तहखाने से मिली भारी मात्रा में शराब बक्सर खबर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन प्रशासन की सतर्क निगाहों से बच पाना आसान नहीं। शनिवार सुबह करीब नौ बजे, उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह पुल पर उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रोककर उसकी सघन तलाशी ली, जिसमें छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान पिंटू कुमार, निवासी सलहा गांव, जिला छपरा के रूप में हुई है।
उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि जब्त की गई बोलेरो में बने गुप्त तहखाने से 576 टेट्रा पैक एवं 97 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 176.43 लीटर बताई जा रही है।यह शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहा था, लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते यह प्रयास नाकाम कर दिया गया। इस मामले में भी आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद पड़ोसी राज्यों से शराब की अवैध तस्करी लगातार हो रही है। लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस की मुस्तैदी के चलते ऐसे तस्करों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है।