वीर कुंवर सिंह कालोनी में युवक की हत्या, लावारिस पड़ा है शव

0
8691

बक्सर खबर। नगर के वीर कुंवर सिंह कालोनी में सोमवार की रात युवक की हत्या कर दी गई। मारे गए सोनू पाल (24) वर्ष, पिता हरेन्द्र पाल का शव पुराना अस्पताल में लावारिस पड़ा हुआ है। आज मंगलवार की सुबह आठ बजे जब मीडिया वाले पुराना अस्पताल पहुंचे तो वहां पुलिस वाले थे न परिवार के ही सदस्य मौजूद थे। सूत्रों की माने तो सोमवार की रात आपसी विवाद में कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी।

हत्या की वजह क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है । लेकिन एक दूसरे को जानने वाले युवकों ने ही ऐसा किया है। उसे गोली सीने पर पिस्तौल सटा कर मारी गई है। पुलिस इस सिलसिले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं सूत्रों ने बताया कि वीर कुंवर कालोनी में संतोष यादव के यहां शादी हो रही थी।

add

उसी के आस-पास रात ग्यारह बजे विवाद हुआ। कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी। रात एक बजे के लगभग पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। सोनू का परिवार नगर के धोबीघाट मुहल्ले में किराए पर रहता है। परिवार के सदस्य सूरत में नौकरी करते हैं। यहां यह युवक कुछ गलत लोगों की सोहबत में आ गया था। सोमवार की शाम पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास भी इसका विवाद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here