-थानेदार ने लोगों और व्यवसायियों को किया आगाह
बक्सर खबर। बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े किए तो लेने के देने पड़ सकते हैं। इसकी हिदायत लोगों को पुलिस ने शनिवार को बाजार में घूम कर दी। धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इसको लेकर थाना मोड़ से लेकर धनसोई बाजार व जीप स्टैंड तक पैदल मार्च किया। उन्होंने कहा कि एक तो बाजार की सड़क सिंगल है।
ऊपर से बाइक एवं ऑटो चालक जैसे तैसे अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। ऐसे नही चलेगा अब बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने पर गाड़ियों को जप्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। नही तो वाहन चालक पर्याप्त जगह देख कर ही वाहन खड़ा करे। इस दौरान उन्होंने कई बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों को चेतावनी देखकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शराब के धंधेबाजों व शराबियों को चेताया।