बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की तैयारी भी धीरे-धीरे प्रदेश में प्रारंभ हो गई है। जिला प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही शस्त्र सत्यापन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। 27,28 और 29 अगस्त। जिले के प्रत्येक थाने में तीन दिनों तक यह कार्य होगा। जिसके लिए थानावार दंड़ाधिकारियों की तैनाती की गई है।
पत्र में कहा गया है। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे शस्त्र का भौतिक सत्यापन होगा। सभी अनुज्ञप्ति धारी अपनी पुस्तिका के साथ थाने में उपस्थित होंगे। प्रत्येक दिन सत्यापन सूची जिला कार्यालय को भेज दी जाएगी। पाठकों की सुविधा के लिए यहां सूची दी जा रही है। जिस पर थानावार पदाधिकारी का विवरण व तिथि अंकित है।
सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें