-अन्यथा बंद हो जाएंगी मिलने वाली पेंशन
बक्सर खबर। वैसे लोग जिन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मिलती है। वे 31 दिसंबर से पहले अपना ऑनलाइन सत्यापन करां लें। अथवा उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। 15 दिसंबर से ही इसका अभियान चल रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए प्रखंड कार्यालय पर नि: शुल्क एवं सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर पांच रुपये की दर से सत्यापन का निर्देश जारी किया है। जनसंपर्क कार्यालय ने अनुसार वर्ष 2020 के बाद से अभी तक कुल 65177 लोग ऐसे हैं। जिनका सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे लोग अवसर को न चूकें। अन्यथा पेंशन बंद होने का जोखिम उन्हें उठाना होगा।