-बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
बक्सर खबर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बक्सर के तत्वावधान में शनिवार को कवलदह सरोवर के समीप धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हमले हो रहे हैं। यह अति निंदनीय है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से मांग किया कि अविलंब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर, वहां के हिंदुओं की अति शीघ्र सुरक्षा किया जाए। उन्होंने कहा की हिंदू के देश में हिंदू सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे ।
अतः हम सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा, एक होकर लड़ना पड़ेगा, नहीं तो हिंदुस्तान से अफगानिस्तान कट गया पाकिस्तान कट गया बांग्लादेश कट गया अब पश्चिम बंगाल भी काटने के कगार पर है। अतः हम देश के सभी हिंदुओं को इस पर विचार करके एक होकर लड़ना पड़ेगा कि हिंदुस्तान हिंदू की भूमि है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर जो हिंदू हैं उनको प्रेरित करें कि वह धर्मांतरण ना करें, जो हिंदू पहले धर्मांतरण कर चुके हैं वे घर वापसी करके पुन अपने धर्म में आए। नहीं तो हिंदुस्तान का जो भूभाग हिंदुओं से अल्पसंख्यक होता है वह भाग कट जाता है। जैसे अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश। आखिर हम सभी को विचार करना पड़ेगा कि हम लोग जाएं तो कहां जाएं।
एक दिन हिंदू अफगानिस्तान से भागे, अपने देश में कश्मीर से भागे और बांग्लादेश से भागे और पश्चिम बंगाल से भी कुछ हिंदू हिंसा के डर से पलायन कर रहे हैं। अतः हम लोग सशक्त होकर लड़े। इस अवसर पर तेज नारायण ओझा, मुकुंद सनातन, अमित कुमार, धनंजय पांडे, आदित्य ओझा, दुर्गेश पांडे, आनंद पांडे, ओमकार गुप्ता, नमो नारायण उपाध्याय, संजय राय, राजेंद्र पांडे, संजय सिंह, संजय राय, प्रदुमन प्रसाद, रजनीकांत पांडे, कुलदीप पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता, सौरभ सिंहा, ईश्वर दयाल, बलराम मिश्रा, सौरभ सिंह, प्रदीप केसरी, वीरेंद्र ओझा, मुकेश राय आदि उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।