बक्सर खबर। आज गुरुवार को रामरेखा घाट के समीप महिला से अपराधी ने 50 हजार रुपये लूट लिए। भागने के दौरान वह पकड़ा गया। क्योंकि महिला ने अपना झोला इतनी जोर से पकड़ा कि वह बाइक समेत गिर पड़ा। इतने में लोग झपटे और उसे दबोच लिया। फिर क्या था जमकर धूना और नगर थाने के हवाले कर दिया। यह वाकया दोपहर ढ़ाई बजे के लगभग हुआ।
पीडि़त महिला ज्ञान्ति देवी ने पुलिस को बताया कि वह नया बाजार से सटे गोसाइपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम बनवारी उपाध्याय है। मैं स्टेट बैंक मुनीम चौक की शाखा से पचास हजार रुपये लेकर निकली थी। रामरेखा घाट के पास पहुंची तो वहां ठेले पर झोला रख अंगूर खरीदने लगी। इसी बीच बाइक सवार युवक पहुंचा और झोला उठाया। नजर पड़ी तो भागने से पहले मैने झोले को एक तरफ से पकड़ लिया। इतने में झोला फट गया और रुपये तथा सारा सामान सड़क पर आ गिरा। इतने में लोगों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उस युवक ने अपना नाम मनीष कुमार शर्मा पिता महेन्द्र शर्मा, निवासी सीला सिनेमा डुमरांव बताया है। उसके पास से बरामद बाइक पर नंबर भी बक्सर का ही है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।