-मेडिकल इमरजेंसी के अस्पताल में आठ बेड आरक्षित
बक्सर खबर। कोरोना वायरस को लेकर जारी मेडिकल इमरजेंसी से घबराने की जरुरत नहीं है। सावधानी बरतना जरुरी है। इसके लिए सरकार ने एडवाजरी जारी की है। उसके के अनुरुप सभी स्कूल व कालेज को बंद करने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
आज शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया जिला अस्पताल में आठ तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दो बेड तैयार रखने को कहा गया है। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी मीडिया से यही कहा। इससे घबराएं नहीं।