बक्सर खबर। सप्ताहिक कॉलम इनसे मिलिए में आज के मेहमान हैं डॉ यशोवर्धन पाठक। जो 2002 बैच के आई आर एस पदाधिकारी हैं। उन्होंने जिले के सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने की मुहिम शुरू की है। जिसको लेकर लोगों में नई उम्मीद जगी है। डॉ पाठक अपने जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। आज के इस एपिसोड में हमने उन्हें अपना मेहमान बनाया है। आइए बात करते हैं डॉक्टर पाठक से।