-एक सप्ताह से नहीं लग रहा है जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का नंबर
बक्सर खबर। जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें वे शराब की बोतल लेकर खोलते और पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि जो वीडियो मीडिया के साथ लगा है। उसमें वे स्वेटर व टोपी पहने हुए हैं। जिसे देखकर ज्ञात होता है। इसे ठंड के मौसम में बनाया गया है। अर्थात यह दो से तीन माह पुराना हो सकता है।
बक्सर खबर तक यह वीडियो भेजने वाले व्यक्ति का कहना है। इनका आवास इटाढ़ी में है। जहां उनकी मूल तैनाती है। फिलहाल वे बक्सर कार्यालय में प्रतिनियोजन पर हैं। लेकिन, किराए पर लिया गया उनका आवास अभी भी इटाढ़ी में है। वहीं बैठकर ऐसा करते वक्त कुछ लोगों ने चुपके से उनका वीडियो बनाया। लेकिन, हाल फिलहाल वह वायरल हुआ है। हालांकि इस संबंध में बात करने के लिए पिछले एक सप्ताह के दौरान बीसों बार आईसीडीएस प्रभारी तरणी कुमारी के सरकारी नंबर पर फोन मिलाया गया। लेकिन, उनका फोन या तो मिला नहीं। जब कभी मिला भी तो नंबर व्यस्त बताता रहा। इस वजह से यह विभागीय पक्ष अथवा प्रधान सहायक समाचरण का पक्ष ज्ञात नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी तरफ बक्सर खबर तक यह वीडियो भेजने वाले ने मीडिया पर ही आरोप लगाया। क्या मीडिया भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है। जो साक्ष्य मिलने के बाद भी खबर प्रकाशित नहीं की जा रही। हालांकि हमने उन्हें बताया खबर में दूसरे पक्ष से बात करना अनिवार्य है। संबंधित विभाग का पक्ष अभी ज्ञात नहीं हो सका है। लेकिन, बदलते परिवेश में लोग यह आरोप लगाने से पीछे नहीं हटते। हो सकता है, आपने भी संबंधित पक्ष से मिलकर सौदा कर लिया हो। क्योंकि पहले भी हमने यह वीडियो कुछ लोगों को दिया था। लेकिन, उन्होंने खबर नहीं प्रकाशित की। ऐसी स्थिति में वायरल वीडियो का सत्य जानने के लिए तस्वीरों को सामने लाना ही श्रेयकर प्रतीत हो रहा है।