वीडियो : पुलिस की धौंस या कानून के काम में हस्तक्षेप, दरोगा का कटा चलान, युवक पर प्राथमिकी

0
1917

बक्सर खबर। अगर आप गाड़ी लेकर घर से निकल रहे हैं तो अपने कागजात साथ रखें। नहीं तो आपका चलान कटा तो किसी की पैरवी काम नहीं आएगी। क्योंकि कुछ युवकों ने आज पुलिस के साथ पंगा ले लिया। विवाद अब सिर्फ चलान तक नहीं रहा। प्राथमिकी तक पहुंच गया है। ऐसे में खार खाए बैठी पुलिस आपका चालान कहीं भी काट सकती है। क्यूं की आप जब पुलिस वाले से उसके बारे में सवाल करेंगे। तो स्वभाविक है। आपसे भी सवाल होगा। आज का माजरा कुछ यूं है। आई टी आई कालेज चरित्रवन के पास स्थित डीआरसीसी भवन में प्रशासन की बैठक चल रही थी। मुहर्रम की ड्यूटी में लगाए गए सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी वहां जा रहे थे। डीएम व एसपी भी पहुंचने वाले थे। इस दौरान वीर कुंवर सिंह कालोनी जाने वाले मार्ग से होकर एक पुलिस अधिकारी बाइक से जा रहा था। उसे बैठक में शामिल होना था।

तभी एक युवक जिसका नाम राजकमल बताया जा रहा है। उसने पुलिस वाले को रोका। पुलिस वाले से कहा हम लोगों का हेलमेट चेक हो रहा है। आपका कहा हैं। पुलिस वाले ने कहा तुम कौन होते हो पूछने वाले। नौजवान युवक तैश में आ गया। कहा डीएम को फोन करूंगा। फट कर हाथ में आ जाएगी। इतना सुनने के बाद पुलिस वाले को भी तैश आ गया। फिर जो हुआ वह आपके सामने हैं। उसका अवलोकन आप कर सकते हैं।

ए एस आई का कटा चलान

वहीं दूसरी तरफ सूचना यह मिली है कि इस विवाद के बाद नगर थाने के एस आई रौशन कुमार का चालान कट गया है। उनके उपर हेलमेट न पहनने के आरोप में एक हजार का जुर्माना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस वाले के साथ अभद्रता करने, सरकारी काम में बाधा पैदा करने और एस आई से मारपीट करने के आरोप में राजकमल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सूचना है। हालाकि इस बारे में पूछने पर वरीय पदाधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here