-चार के खिलाफ नामजद प्राथमिक, गिरफ्तार लोगों में एक पुलिस का जवान
बक्सर खबर। शराब की सूचना पर डुमरांव थाने की पुलिस मंगलवार की रात तकिया मोहल्ला में छापामारी करने पहुंची। लेकिन, जिस घर में तलाशी लेने गई। वहां मौजूद रिश्तेदारी में आए पुलिस के एक जवान से ही उनकी भिडंत हो गई। बात बढ़ी और जाकिर हुसैन नाम का युवक एएसआई अभय कुमार से भिड़ गया। इस दौरान उनकी सर्विस पिस्तौल गुम हो गई। इसकी सूचना तुरंत उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची डुमरांव थाने की पुलिस ने उक्त युवक जिसका नाम जाकिर बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा उस घर से एक और पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पूछने पर डुमरांव के एएसपी राज ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं जिसमें दो महिला व दो पुरुष को जेल भेजा जा रहा है। मुख्य आरोपी जाकिर बीएमपी 13 में बतौर चालक कार्यरत है। वह बिहार के सुपौल में कार्यरत है। मूल रुप से वह रोहतास जिला के ग्राम सूर्यपुरा का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल की टीम तकिया मोहल्ला पिस्तौल की तलाश में पहुंची। दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।