-हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद, किशोरी समेत एक नामजद गिरफ्तार
बक्सर खबर। 18 अप्रैल को कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव में शक्ति विजय सिंह उर्फ चंदन सिंह की हत्या कर दी गई थी। पिछले दो दिन से मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने गुरुवार को जब इसका खुलासा किया तो लोग चौक गए। पता चला उसके उपर किसी युवक ने नहीं एक नाबालिग किशोरी ने गोली चलाई थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले रखा है। गुरुवार को एसपी मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसकी निशानदेही पर किशोरी के घर से लोडेड
पिस्टल बरामद कर ली गई है। जिसे उसने अपने बैग में रखा था। हालांकि इस पूरी घटना में सहयोग करने वाला उसका दूसरा साथी अंकित भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कृष्णाब्रह्म थाना के ही टुडीगंज का रहने वाला है। हालांकि इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन, मनीष कुमार ने कहा कि युवती उससे बात नहीं करना चाहती थी। घटना के वक्त गांव से बाहर वह उससे मिलने गई थी। जहां गोली मार चंदन को उसने मौत के घाट उतार दिया।