वीडियो : मनपसंद सजावटी सामानों की प्यारी दुकान

0
1476

बक्सर खबर (वोकल फॉर लोकल)। आप बक्सर खबर के साप्ताहिक कॉलम वोकल फॉर लोकल में आज ऐसी दुकान व उनके संस्थापकों से मिलेंगे। जो बहुत ही प्यारे और आकर्षक उपहार बनाते हैं। द हैप्पीनेस्ट: एक क्रिएटिव होम डेकोर ब्रांड है, जोकि 2022 में एक निफ्ट से ग्रेजुएट डिजाइनर दंपत्ति मनस्विनी और ऋषभ जायसवाल ने शुरू किया है। इनका ऑफिस और फैक्ट्री सूरज मेडिकल हॉल, मेन रोड बक्सर के पहली मंजिल पर स्थित है। हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक रचनात्मकता और हस्तकला को बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास चल रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत इन्होंने अपने स्वदेशी ब्रांड को शुरू किया है।

इनका मकसद ग्राहकों को यूनिक और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट देना है, जो आपके घर को और खूबसूरत और खास बनाते हैं। यह आपके जीवन के विशेष अवसरों, छोटे और बड़े उत्सव, त्योहारों आदि के लिए उच्च गुणवत्ता वाले और किफायती गिफ्टिंग उत्पाद बनाते हैं। यह ब्रांड स्थानीय कारीगरों को रोजगार देता है और विभिन्न शिल्प कलाओं का उपयोग करता है, जो कि इनके उत्पादों में भी झलकता है। इनके मुख्य उत्पाद हैं – क्रिएटिव नेम प्लेट, होम डेकोर और एनिवर्सरी, वेडिंग व बर्थडे इत्यादि के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स। जिनका आजकल बहुत प्रचलन है। लेकिन, यह अपने शहर के लिए थोड़ा नया है।

यहीं होता है उत्पादन सो कम कीमत पर मिलते हैं उत्पाद
बक्सर खबर। द हैप्पी नेस्ट नाम से कारोबार शुरू करने वाले ऋषभ बताते हैं अन्य जगहों की अपेक्षा बक्सर में हमारे उत्पाद कम कीमत पर मिल जाएंगे। आप इसके लिए हमसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आप सूरज मेडिकल हॉल मच्छरहट्टा पुल पर कांटेक्ट कर सकते हैं। जब आप अपने प्रियजनों को खास गिफ्ट देने की या अपने प्यारे घर को सजाने की सोचेंगे तो द हैप्पीनेस्ट से संपर्क कीजिए।

Whatsapp Catalogue: +91700433177

Instagram: @thehappienest

Address: The Happie Nest, First floor, Suraj Medical hall, Maccharhatta Pul, Main road, Buxar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here