बक्सर खबर। ऐसी चर्चा है कि बक्सर के बाहुबली कहे जाने वाले कृष्णानंद उर्फ छोटे सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यह कयास इसलिए लगाया जा रहा है कि रविवार को वे सवर्ण समाज द्वारा आयोजित रैली के मुख्य अतिथि बने। जानकार बताते हैं वे राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा कम ही लेते हैं। बड़े राजनीतिक घरानों से उनके पुराने तालुका हैं। लेकिन कभी भी उन्होंने स्वयं राजनीति में आने की बात नहीं कही।
लेकिन रोहतास जिले के दिनारा में एक दिन पहले गैर राजनीति कार्यक्रम में जिस दमखम के साथ वह शामिल हुए। उससे यही संकेत मिल रहे हैं । आने वाले समय में छोटे सिंह दिनारा विधानसभा से राजनीतिक भविष्य आजमा सकते हैं। जानकार बताते हैं उनका पैतृक गांव इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है।
रविवार को बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा के मैदान में जो कार्यक्रम हुआ वहां भी उन्होंने कुछ बोलने से परहेज किया। बावजूद उसके राजनीतिक चर्चा आम है। सूत्रों ने बताया सवर्ण समाज आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने एवं एससी एसटी एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर एकत्र हुआ था। छोटे सिंह मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष अवनीश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री कौशलेंद्र सिंह, ब्राह्मण चेतना मंच के अभिषेक सिंह, छतरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह आदि लोग शामिल हुए।