बक्सर खबर। एमवी कालेज में स्नातक का नामांकन हो रहा है। मंगलवार को आठवीं सूची के छात्रों के दाखिले का अंतिम दिन था। ऐसे में कुछ छात्र संगठनों के विरोध के कारण कालेज के काउंटर बंद हो गए। वे छात्र परेशान हो गए। जिनका इस सूची में नाम था। दाखिल कैसे होगा। अगर नहीं हुआ तो उन्हें अगला मौका नहीं मिलेगा। इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिली। संगठन से जुड़े छात्र कालेज में आ जमे। उन्होंने कालेज में धरना देना शुरू किया और जोरदार प्रदर्शन किया। मजबूर होकर कालेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन ने बात की। तब यह तय हुआ कि कालेज खोला जाए। साथ ही एक दिन का समय बढ़ाया जाए। क्योंकि मंगलवार का दिन धरना और प्रदर्शन में ही बेकार हो गया।
इस मौके पर उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि आज आठवीं सूची के छात्रों के नामांकन का अंतिम दिन था। कुछ छात्र संगठनों ने विरोध कर कालेज बंद करा दिया। कुछ लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं। जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि छात्र हितों के साथ खिलवाड़ किसी संगठन को शोभा नहीं देता। इस मौके पर गजेन्द्र कुमार, नगर सह मंत्री अविनाश पांडेय, विवेक तिवारी, छोटू राय, गोविंद जायसवाल, नित्यानंद पाठक, रवि रंजन पासवान, दिवाकर कुमार, अमित शर्मा, नीतीश दुबे, राहुल कुमार, विकास तिवारी, मनीष समेत अनेक छात्र उपस्थित रहे।