गंगा तट से लेकर बूथ तक चौकसी, डीएम व एसपी ने किया दौरा

0
199

-सूचना के लिए बनाया गया है कंट्रोल रुम
बक्सर खबर। नगर निकाय चुनाव के लिए 18 दिसंबर को मतदान होना हैं। जिसमें कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। उससे पूर्व मतदान की तैयारियों को जायजा लेने के लिए पदाधिकारियों का दल पूरे दिन चौसा से लेकर ब्रह्मपुर तक की दौड़ लगाता दिखा। डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह स्वयं तीनों क्षेत्र में पहुंचे। बूथ का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। इस क्रम में चौसा पहुंचे डीएम ने अंचल के सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि यह इलाका गंगा से लगा हुआ है। इस इलाके में पूरी रात गश्त होनी चाहिए।

-गंगा तट का मुआयना करते डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह

डीएम के साथ सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व डीएसपी गोरख राम तथा अन्य पदाधिकारी साथ रहे। जिनसे उन्होंने पूरी अपडेट ली। साथ ही सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश देते नजर आए। हर जगह सुबह सात बजे तय समय से मतदान शुरू हो जाना चाहिए। उससे आधे घंटे पहले तक मॉक पोल की प्रकिया भी पूरी हो जानी चाहिए। मतदान के दौरान जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। अगर किसी को कोई शिकायत अथवा सुझाव देना हो तो  06183-222286, 06183-222287, 06183-295001, 06183-223001, एवं 06183-222154 नंबरों पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here